शिविर में 95 लोगों की कोरोना सैम्पलिंग की
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। वार्ड 53 के निवासियों के लिए चिल्ड्रन पार्क के पास स्थित केम्ब्रिज पब्लिक स्कूल में कोविड-19 के कैम्प का आयोजन कर 95 लोगों की जांच की गई। शिविर में जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी विकास राजपुरोहित, डॉ. रोहित व्यास, डॉ. तेजस मित्तल व डॉ. रुपेश ओझा के मार्गदर्शन एवं सरदारपुरा बी रोड व्यापारी संघ सचिव सुनील अग्रवाल, पश्चिमी सरदारपुरा समिति अध्यक्ष अंकुश सिंघल, सुपरवाईजर अशोक कुमार गुप्ता, बीएलओ सौरभ माथुर, महेन्द्र कुमार, ललिता सिंघल, अविनाश माथुर, ललित भगतानी, शौकत अली लोहिया, एएनएम अनिला विश्नोई, अरूणा जोशी, किरण व्यास, प्रियंका जांगिड़, प्रिया आसेरी, मनीता व अंजली एवं टीम ने अपनी भूमिका निभाई। जांच लेब टेक्नीशियन प्रताप परिहार व प्रेम कुमार द्वारा की गई।