डिस्कॉम उपभोक्तों के लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम उपभोक्ता विद्युत बिलों का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है। मुख्य लेखाधिकारी पुष्पा मित्तल ने बताया कि उपभोक्ता अपने विद्युत बिल भुगतान डिस्कॉम के विद्युत साथ एप, पेटीएम, बिल डेस्क, एचडीएफसी आदि से कर सकते है। इन एपस को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 31 मई से पूर्व भुगतान पर कृषि एवं घरेलू श्रेणी उपभोक्ताओं को 5 प्रतिशत एवं अन्य घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं का एक प्रतिशत की विशेष छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता अपने बिजली बिल मोबाइल नम्बर 7065051222 पर एसएमएस कर प्राप्त कर सकते है। विद्युत बिल सुधार के लिए 9413359064 (केवल व्हॉट्सअप) या टोल फ्री 1800-180-6045 व 1912 व जोधपुर जोन में 9413359094, बीकानेर जोन में 9413359539 व बाड़मेर जोन में 9414031579 पर दी जा सकती है।