जिले में 2427 प्रवासियों के सैम्पल लिए

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। कोरोना वायरस संक्रमण की पहचान कर चेन को तोडने के लिए जिले में आये प्रवासियों के सैम्पल लिए जा रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जो प्रवासी जोधपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आ रहे हैं उनमें हॉटस्पॉट से आने वाले प्रवासियों पर प्रमुखता से ध्यान देते हुए उनकी सैंपलिंग का कार्य उपखण्ड स्तर पर नियमित किया जा रहा है। उन्होंने बताया की सभी बीसीएमओ को इन प्रवासियों में से आईएलआई लक्षणों वाले एवं अन्य वह प्रवासी जो हॉटस्पॉट वाले एरिया में किसी तरह का सुपर स्प्रेडर यानी किराना, मेडिकल स्टोर, दूध वितरण इत्यादि का व्यवसाय करते हो, उनके प्रमुखता से सैंपल लेने के लिए निर्देशित किया गया है। टेस्टिंग डेटा नोडल आरसीएचओ डॉ कौशल दवे ने बताया कि प्रवासियों में (आईएलआई) संदिग्ध लक्षणो व हॉटस्पॉट क्षेत्र में सुपर स्प्रेडर का कार्य करने वाले नागरिकों व कांटेक्ट ट्रेसिंग को सूचिबद्ध करते हुए सैम्पलिंग कार्यवाही की जा रही है। उन्होंनें बताया कि 1 मई से 14 मई तक जोधपुर के उपखण्ड स्तर से 2427 प्रवासी नागरिकों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए।इनमें से बाप से 106,बालेसर से 166,बिलाड़ा से 240, बावड़ी से 85, मंडोर से 279, फलोदी से 141,सालावास 331, भोपालगढ़ से 525, शेरगढ़ से 373 व ओसियां से 181 नागरिकों की सैंपलिंग हुई है। ताकि कोरोना के संक्रमण की समय पर पहचान कर उसे नियंत्रित किया जा सके। इन प्रवासियों के सरकार की एडवाइजरी अनुरूप लक्षणो सैंपलिंग कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपील की गई है कि खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण होने पर एक जागरूक नागरिक बनकर स्वेच्छा से सैंपल देकर कोरोना संक्रमण की जांच कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button