जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने की कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

सेवा भारती समाचार 

जयपुर। जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने जिले शनिवार को जिला कलक्टे्रट में कोरोना पॉजिटिव मामलों, नए क्लस्टर्स की स्थिति, प्रवासियों की स्क्रीनिंग, क्वारेंटाइन व्यवस्था, सेनेटाइजेशन एवं जिले में सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सवाई मानसिंह अस्पताल के कोरोना वार्ड एवं कन्टेनमेंट जोन में कार्य कर रहे चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों के लिए ड्यूटी के निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जाए और ड्यूटी के बाद निश्चित समयावाधि तक उनके होटल में ही रहने की व्यवस्था की जाए। इसके लिए पूर्व मेंं ही कई होटल आरक्षित किए जा चुके हैं। उन्होेंने चिकित्साकर्मियों के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल की अक्षरक्षः पालना करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि कोरोना संक्रमण के नए क्लस्टर्स नहीं बन सकें। उन्होेंने दोनो चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जयपुर जिले में प्रतिदिन एक हजार से अधिक रेण्डम सैम्पल लेने के निर्देश दिए जिनमें से क्लस्टर क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए ग्रामीण इलाकों को भी शामिल करने को कहा। जिला कलक्टर ने क्लस्टर्स की नवीनतम स्थिति रोजाना अपडेट करने एवं जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव का डेटा ब्लॉक वार एवं शहरी क्षेत्र में पीएचसी वार संग्रहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसकी कांटेक्ट टे्रसिंग का कार्य पूरी सावधानी से किया जाए। क्वारेंटाइन किए गए सभी प्रथम कांटेक्ट्स के नियमानुसार सैम्पल जरूर लिए जाएं।  डॉ.जोगाराम ने नगर निगम के अधिकारियों को शहर में ज्यादा कोरोना मामलों वाले क्लस्टर्स में लगातार सेनेटाइजेशन करने के साथ ही जयपुर डिस्टि्रक्ट एवं सेंट्रल जेल, सवाई मानसिंह चिकित्सालय, आरयूएचएस, जनाना, महिला चिकित्सालय, जिला कलक्टे्रट, सचिवालय, एसएमएस चिकित्सालय, होटलोंं में जहां कोरोना वार्डों में कार्यरत चिकित्सकीय एवं नर्सिंग स्टाफ को रखा गया है, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड जैसी जगहों पर नियमित रूप से सेनेटाइजेशन करने के निर्देश दिए। साथ ही शहर में विभिन्न स्थानों पर कलैण्डर जारी कर सेनेटाइजेशन करने कहा ताकि उस क्षेत्र के लोगों को भी इसकी जानकारी मिल सके। बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती भारती दीक्षित, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, नॉर्थ, साउथ, सीएमएचओ प्रथम एवं द्वितीय एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा
जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने बैठक में जिले में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं, ओपीडी मोबाइल वेन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य एवं अन्य गंभीर एवं सामान्य बीमारियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले की सभी पीएचसी, सीएचसी एवं सब सेंटर्स पर सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रहें एवं निःशुल्क दवाओं की पूरी उपलब्ध रखी जाए।
कोविड केयर हॉस्पिटल्स निर्घारित
जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने बताया कि पूरे जिले में कई जगह कोविड केयर हॉस्पिटल निर्धारित कर दिए गए हैं। यहां समुचित चिकित्सकीय सुविधा के साथ ऎसे कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों को रखा जाएगा जो ज्यादा गंभीर नहीं हैं।
विदेश से आने वाले प्रवासी होंगे 14 दिन होटल्स में क्वारेंटाइन
जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने बताया कि रविवार से एयरपोर्ट पर विदेश से लौटै राजस्थानी प्रवासियों का आना शुरू हो जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि इन सभी को आवश्यकतानुसार होटल्स में ठहराने की व्यवस्थाओं के लिए पर्यटन विभाग एवं चिकित्सा विभाग मिलकर काम करें। एयरपोर्ट पर ही विकल्प के अनुसार अलग कर उन्हें सम्बन्धित होटल में ठहराया जाएगा और उनकी 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किए जाने सम्बन्धी काउन्सलिंग, स्क्रीनिंग आदि की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button