शहरी व ग्रामीण खाता धारको को घर घर जाकर रूपयों का भुगतान किया
सेवा भारती समाचार
पाली। डाक विभाग की और से आधार इनेबल्ड पेमेन्ट सिस्टम (एईपीएस) व्यवस्था डाक विभाग की ओर से पोस्टमेन के माध्यम से शनिवार को शहरी व ग्रामीण खाता धारको को घर घर जाकर रूपयों का भुगतान किया गया। उपखंड अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान डाक विभाग की और से आधार इनेबल्ड पेमेन्ट सिस्टम (एईपीएस) के माध्यम से यह सेवा शुरू की गई है। जिससे कि इस अवधि में विभाग ने कुछ सेवाओं के माध्यम से पेंशनरों व अन्य जरूरतमंदो तक मनीआॅडर के माध्यम से जरूरी राशि का भुगतान सुनिश्चित कर सके। उन्होने बताया कि शनिवार को डाकघर अधीक्षक पुखराज राठौड के निर्देशन में जिले में 486 लोगो को तेरह लाख एक हजार सात सौ रूपए तथा शहरी क्षैत्र में 186 लोगो को चार लाख सत्रह हजार रूपए का भुगतान (एईपीएस) के माध्यम से किया गया। उन्होने बताया कि इस सुविधा के लिए किसी भी ग्राहक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए व कस्टमर के पास मोबाइल होना चाहिए, जिस पर ओटीपी आ सके तथा जिले के नागरिक डाकघर के दूरभाष क्रमांक 02932-221397 तथा 8094890800 पर फोन कर इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। यह सुविधा पाली जिले में सवेरे 10 से दोपहर 3 बजे संचालित रहती है।