हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या: हत्यारों की तलाश
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। शहर में रविवार दोपहर में मंडोर स्थित नयापुरा एरिया में एक सब्जी की दुकान के बाहर बाइक पर आए तीन चार बदमाशों ने युवक को गोली मारकर हत्या कर डाली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक भी डांगियावास थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जाता है। हत्या की आरंभिक वजह आपसी रंजिश माना जा रहा है। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से हत्यारों की पहचान में जुटी है। शहर में चल रहे लॉक डाउन के बावजूद रविवार को एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मृतक की पहचान डांगियावास के रूडक़ली निवासी विकास पंवार पुत्र भीमाराम के रूप में की गई है। वह डांगियावास थाने का हिस्ट्रीशीटर भी था। दोपहर दो बजे के आस पास वह मंडोर थाना इलाकें नयापुरा में एक सब्जी की दुकान पर आया था। तब एक बाइक पर आए तीन चार युवकों में से एक गोली चलाई। इससे विकास मौके पर ही ढेर हो गया। पुलिस को सूचना मिलने पर खुद डीसीपी यादव, एएसपी राजेंद्र प्रसाद दिवाकर, थानाधिकारी दिलीप खदाव आदि वहां पहुंचे। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। इनकी पहचान के लिए आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज जांचे जा रहे है। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हत्या की वजह कोई रंजिश हो सकती है। फिलहाल हत्यारों के पकड़ में आने पर ही खुलासा हो पाएगा।