वृद्ध ने फंदा लगाकर दी जान
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। शहर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 18 में रहने वाले एक वृद्ध ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या की वजह पता नहीं चली है। मगर बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से परेशान था। उसके छोटे भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई की है। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि इस संबंध में 29 ए श्रीराम नगर निवासी गंगाराम केशवानी पुत्र होतचंदसिंधी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया गया कि उसके बड़े भाई लक्ष्मण दास सिंधी ने अपने सेक्टर 18 स्थित मकान नंबर 272 में फंदा लगाकर खुदकु शी कर ली। पता लगने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौका कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सांैपा। अनुसंधान जारी है।