लॉक डाउन में नहीं थम रही चोरियां
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर के झालामंड स्थित न्यायिक अकादमी रोड पर आई सूर्य कॉलोनी में बंद मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से हजारों की नगदी और छोटा मोटा सामान चोरी कर लिया। पीडि़त ने इस बाबत कुड़ी थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
कुड़ी पुलिस ने बताया कि इस संबंध में झालामंड स्थित न्यायिक अकादमी रोड पर आई सूर्य विहार कॉलोनी में रहने वाले डूंगरदान पुत्र दुर्गादास ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया पिछले चार पांच दिनों से उसका घर सूना था। वह परिवार सहित अपने गांव बासोड़ी शेरगढ़ गया हुआ था। इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर में सेंध लगा कर वहां से 10 हजार रूपए, घरेलु सामान के साथ अन्य सामग्री चुरा ले गए। घटना का पता लगने पर वह अपने घर लौटा। सनद रहे कि झालामंडा एरिया में काफी समय से चोरी की घटनाएं हो रही है। आस पास के लोग चोरों के आतंक से परेशान है। पुलिस गश्त के बावजूद चोरी की घटनाएं हो रही है।