जिले में रविवार को दो ट्रेने महाराष्ट्र से मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंची

सेवा भारती समाचार 

पाली। जिले में रविवार को दो ट्रेने महाराष्ट्र से मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंची जिनमें राज्य के विभिन्न जिलों के लगभग 1850 प्रवासी मारवाड़ जंक्शन पहुंचे। जिन्हें 43 रोड़वेज बसों से गंतव्य की और रवाना किया।  जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रविवार को प्रातः 11ः30 बजे पुणे से जयपुर तक चलने वाली विशेष ट्रेन से 890 यात्री पहुंचे। इसी प्रकार पनवेल से जयपुर विशेष रेल से 958 यात्री मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे। जिनकी स्क्रीनिंग के बाद लिस्टिंग की गई। इन यात्रियों के सामान एवं रोड़वेज बसों को भी सेनेटराईज किया गया। यात्रियों के लिए विभिन्न काउंटरों की स्थापना कर उनके स्वास्थ्य की जांच करने के बाद उन्हें चाय, पानी व बिस्किट का वितरण किया गया साथ ही बसों से रवाना करने से पूर्व ही उनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई। इन यात्रियों को लगभग 1200 खाने के पैकेट, 3000 हजार पानी की बोतल, 2500 बिस्किट के पैकेट के साथ लगभग 4000 लोगों के लिए चाय उपलब्ध करवाई गई। इन ट्रेनों से पाली जिले के अलावा राज्य के 10 जिलों के यात्री आएं है जिनमें सिरोही, जालोर, उदयपुर, भीलवाड़ा के नागरीक सम्मिलित है। सभी यात्रियों में घर जाने की खुशी देखी गई। उन्होंने प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों को प्रशंसनिय बताया। इस मौके पर संभागीय आयुक्त बी.एल. कोठारी, मारवाड. जंक्शन के उपखण्ड अधिकारी शेलेन्द्रसिंह, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, उप पुलिस अधीक्षक हेमंत जाखड़, चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
फोटो केप्शन 01 से 04 –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button