जिला स्तरीय क्वारनटीन प्रबंध समिति की बैठक 18 मई को

सेवा भारती समाचार 

पाली। जिला स्तरीय क्वारनटीन प्रबंध समिति की बैठक 18 मई को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर मिटिंग हॉल में आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि जिले में होम क्वारेंटाईन व्यवस्था के सुचारू क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय क्वारेंटीन प्रबंध समिति का गठन किया गया। समिति में माननीय राज्य सभा सदस्य ओम प्रकाश माथुर, माननीय लोक सभा सदस्य सुश्री दीया कुमारी व पी.पी. चौधरी, पाली विधायक ज्ञानचन्द पारख, बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, सोजत विधायक श्रीमती शौभा चौहान, मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीरसिंह जोजावर, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, विशेष आमंत्रित सदस्य केवलचन्द गुलेच्छा, महावीरसिंह सुकरलाई एवं चुन्नीलाल चाडवास, जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य है। समिति के अध्यक्ष जिला कलक्टर एवं समन्वयक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी है। बैठक में जिला ब्लॉक स्तर पर कोविड़ केयर सेन्टर चिन्हित कर स्थापित करने, जिला मुख्यालय पर कोविड़ केयर सेन्टर की प्रबंधकीय एवं सुरक्षा व्यवस्था, जिला के शेष कोविड़ केयर सेंटर की प्रबंधकीय सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, जिले के क्वारेंटाईन सेंटर की प्रबंधकीय सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, जिला प्रवासियों के आगमन, पंजीकरण, स्क्रेनिंग एवं होम क्वारेंटाईन की समीक्षा, होम क्वारेंटाईन एवं क्वारेंटाईन के उल्लंघन प्रकरणों में की गई कार्यवाही की समीक्षा, दैनिक आधार पर सूचना राज्य स्तर पर प्रेषित करने के साथ राज्य स्तरीय समिति के अन्य निर्देशों की पालना के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button