जादुई कार्यक्रमों से दे रहे है कोरोना से बचाव की सीख
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जानेमाने जादूगर गोपाल इन दिनों अपने जादुई कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों का ना सिर्फ मनोरंजन कर रहे हैं बल्कि कोरोना से बचाव तथा लॉकडाउन पालना की सीख भी दे रहे हैं। भारतीय जादूकला अकादमी के प्रवक्ता उम्मेदसिंह पंवार ने बताया कि कोरोना की विश्वव्यापी महामारी तथा लॉकडाउन के कारण हर आदमी घर में बन्द है। टीवी और मोबाईल के सहारे लोग दिन गुजार रहे हैं। रोज रोज एक ही प्रकार के कार्यक्रम देख देख कर लोग टीवी से भी उकता गए हैं। ऐसे में जादूगर गोपाल ने लोगों को मानसिक तनाव से बचाने के अपने जादुई कार्यक्रमों का विडियों के माध्यम से शुरुआत की है। जादूगर गोपाल ने इससे ना सिर्फ दर्शकों का मनोरजन कर रहे हैं बल्कि कोरोना से बचाव के गुर भी सीखा रहे हैं। जादुई करतबों के साथ जागरुकता फैलाने वाले कार्यक्रम इन दिनो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किये जा रहे हैं।