जिला कलक्टर ने 38 कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज जिला कलेक्टे्रट में कोविड-19 में सैम्पलिंग व अन्य सहयोग के लिए 38 कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला कलक्टर ने सभी को उनके सहयोग को धन्यवाद दिया व कहा कि आगे भी इस तरह अपनी सेवाएं देते रहे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) एमएल नेहरा भी उपस्थित थे। कोविड-19 मरीज सैम्पलिंग के लिए डॉ. अविनाश हर्ष, डॉ. रामप्रसाद टाक, डॉ. केशव कुमार, डॉ. एडीपी राजपुरोहित, डॉ. अमित परिहार आयुष, डॉ. अमित जोषी, डॉ. प्रदीप राजपुरोहित, एएनएम निर्मला विश्नोई, विमला विश्नोई, प्रियंका विश्नोई, मोनिका सोलंकी, कविता राणा, लेब सहायक हेमन्त त्रिवेदी व वाहन चालक रमेश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी तरह आशा सहयोगिनी सुमनलता, पिंकी बागराणा, रीना प्रजापत, पुष्पा गोड़, आंगनवाडी कार्यकर्ता मीना गुर्जर, बीएलओ गोविन्दसिंह, प्रकाश सिंह, प्रदीप औझा, अंकुश शर्मा व मुरली मनोहर, लेखाकर तरूण शर्मा, सुपरवाइजर नीरद व्यास, मोहम्मद सफी, सुनील व्यास, उर्मिला सोनी, आनन्द पुरोहित, वाहन चालक कुलदीप सिंह, तकनीकी सहायक लादूराम चितारा, मोहम्मद यासनी पब्लिक केयर मैनेजर ब्रज किशोर को सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर ने पार्षद सुनील व्यास, समाजसेवी दीपक व्यास, रमेश व्यास व जितेन्द्र सोनी का भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया व उनके सहयोग के लिए आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button