भोजन वितरण सेवा कार्य का समापन

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। कोविड-19 लॉकडाउन के चलते कई मजदूर व परिवारों के जरूरतमंदों के लिए भोजन बनाकर उनके निवास स्थान तक भोजन वितरण का सेवा कार्य का विधिवत समापन हुआ। 26 दिन से निरन्तर जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन उनके निवास स्थान पर पहुंचाया जा रहा था। इस कार्य के समापन अवसर पर जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता केशवनाथ जोशी, प्रीतम शर्मा, किशनलाल सरगरा, सुमित कुमार, दिनेश चौधरी, दाऊलाल, रामेश्वर ने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। पिछले 22 अप्रैल से राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रदेश मंत्री जसराज सुथार के द्वारा कई भामाशाहों से योगदान प्राप्त कर भोजन सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। युवा कपिल सागर, प्रदीप, जान, दाऊद, सोनु, खान, कैलाश प्रजापत, तेज सिंह, मदद अली, अजय गुजराती, विशाल गुजराती, हिमांशु सांखला, प्रवीण, लखन, छोटू शर्मा सुनिल प्रजापत, लक्की, अकरम, सद्दाम, आज़ाद भाटी, समवती बाई, जडिय़ा देवी, मैना देवी, ढलकी बाई ,जमील मुकेश प्रजापत आदि ने अपने परिश्रम से भोजन बनाने में योगदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button