राज्य बीमा कटौती संबंधी दिशा-निर्देश जारी
सेवा भारती समाचार
सिरोही। राज्य कर्मचारियों के माह मार्च 2020 वेतन को कोविड-19 महामारी के कारण राज्य सरकार द्वारा आस्थगित किये जाने के कारण, मार्च 2020 के वेतन से नवीन कार्मिक के प्रथम कटौती एवं नियमित समस्त कार्मिको की अधिक कटौती नही हो पाई थी, सहायक निदेशक दिनेश बारोट ने बताया कि जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारी ऐसे कार्मिको की राज्य बीमा माह मार्च 2020 की प्रथम कटौती/अधिक कटौती का ऐरियर माह मई देय जून 2020 के वेतन से अनिवार्य रूप से करवायेंगे एवं प्रथम घोषणा/अधिक घोषणा पत्र विपत्र मे संलग्न करेंगे एवं मूल प्रति इस जिला कार्यालय को अपने स्तर से भिजवाये जायेंगे, ताकि नवीन कार्मिको की पाॅलिसी एवं नियमित कार्मिको की जोखिम वहन की जा सके।