कंटेनमेन्ट जोन हटाने की मांग का ज्ञापन सौंपा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। बम्बा मोहल्ला, गुलजारपुरा व आसपास के क्षेत्र के बाशिन्दों ने डीसीपी व जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र को कंटेनमेन्ट जोन व कफ्र्यू से मुक्त करने के लिए अपील की। अतीक सिद्दीकी ने बताया कि सोमवार को डीसीपी पूर्व व जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपकर बताया गया कि बम्बा मोहल्ला, हज हाउस, गुलजारपुरा, स्टेडियम शॉपिंग सेन्टर, हाथीराम का ओढ़ा सहित आसपास के क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है। अत: इस क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट क्षेत्र से मुक्तकर आवश्यक दिनचर्या वस्तुओं की दुकानें व व्यापार की खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। इस दौरान क्षेत्र के सईद अहम, डॉ. मोहम्मद इमरान, डॉ. एमडी खान, नियाज खान, हिदायतुल्ला खान सहित कई मोहल्लेवासी मौजूद थे।