घर बैठे समय का सृजनात्मक उपयोग
सेवा भारती समाचार
जोधपुर्र। लॉकडाउन के दिनों में विश्वभर में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये शिक्षा, साहित्य, संगीत एवं अनेक क्षेत्रों में गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ताकि इस कठिन समय में नकारात्मक विचारों से हटकर सकारात्मकता की तरफ रूख किया जा सके। इसी कड़ी में शहर के युवा कवि एवं साहित्यकार डॉ. आकाश मिड्ढ़ा ने भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फेसबुक पर द क्रिएटिव सोल पेज से सृजनात्मक गतिविधियों के अंतर्गत लम्हे एवं किस्सागोई कार्यक्रमों की शुरुआत की है, जिसके तहत साहित्य एवं कला से जुड़ी विभिन्न शख्सियतों को हर रोज़ आमंत्रित किया जाता हैं। डॉ. मिड्ढ़ा ने बताया कि द क्रिएटिव सोल का उद्देश्य है कि साहित्य एवं कला प्रेमियों को साहित्यकारों एवं कलाकारों से रूबरू करवाया जाए, ताकि इस कठिन समय में वे घर बैठे सृजनात्मक गतिविधियों में समय व्यतीत कर लाभान्वित हो सकें। इसमें सोमवार को पृथ्वी पर दिखी पाती समेत आधा दजऱ्न किताबें लिखने वाले और 2018 में बनास जन द्वारा प्रकाशित पृथ्वी पर दिखी पाती के लिए युवा शिखर साहित्य सम्मान से समादृत सुप्रसिद्ध कवि एवं लेखक विनोद वि_ल ने लम्हे कार्यक्रम में अपनी कविताएं और अन्य रचनाएं पेश की। वहीं मंगलवार को किस्सागोई कायक्रम में सुप्रसिद्ध लेखिका एवं उपन्यासकार तसनीम खान, जिनका पहला उपन्यास ऐ मेरे रहनुमा भारतीय ज्ञानपीठ की 11वीं नवलेखन प्रतियोगिता में अनुशंसित हुआ तथा 2016 में भारतीय ज्ञानपीठ से प्रकाशित किया गया, जिस पर अब तक दो शोध हो चुके हैं। इसके अलावा दूसरी किताब कहानी संग्रह दास्तान-ए-हजरत 2019 में प्रकाशित हुई। अपनी चर्चित कहानियों का पाठ करेंगी। पूर्व में जोधपुर के साहित्यकार फानी जोधपुरी एवं रेणू वर्मा तथा चंडीगढ़ के युवा शायर शमशेर साहिल इस पेज के माध्यम से लम्हे कार्यक्रम में शिरकत कर चुके हैं एवं आने वाले दिनों में श्रीगंगानगर से डॉ. सन्देश त्यागी, कोलकाता से नीता अनामिका, दुबई से रोहन गोलवलकर सहित देश-विदेश के नामचीन रचनाकार एवं कलाकार शिरकत करेंगे।