भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ ने की वीसी
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ राजस्थान की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई। इस विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले एवं संभाग के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि इस वीसी में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संयोजक राजेन्द्र गहलोत, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया, पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल, चंद्रभान अंक्या, पूर्व सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक जोधपुर से जिला संयोजक डॉ शिवदत्त व्यास एवं घनश्याम डागा, डेयरी अध्यक्ष, सहकारी बैंक एवं फेडरेशन अध्यक्षों ने भाग लिया।कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किये गए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की प्रशंसा की एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस फैसले का अभिवादन किया इस आर्थिक पैकेज से होने वाले लाभ, एफपीओ की कार्यशैली एवं न्यूनतम समर्थन मूल्यों पर चर्चा की गई। साथ ही किसानों के ऋण माफी मुद्दे पर राज्य सरकार की नाकामी एवं किसान ऋण से जुड़ी विसंगतियों को दूर करने में राज्य सरकार की नाकामियों संबंधित चर्चा की गई पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा किसान बीमा राशि जो तय की गई थी उसे हाल की राज्य सरकार द्वारा कम किये जाने पर रोष व्यक्त किया गया। बैठक में सभी ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। बैठक में ये निर्णय लिया गया कि आर्थिक पैकेज का लाभ किसान एवं मजदूर तक पहुंचने में सभी अपना सम्पूर्ण योगदान प्रदान करेंगे। वीसी के अंत मे संयोजक राजेन्द्र गहलोत ने सभी का आभार व्यक्त किया।