मनरेगा के तहत 1.15 लाख श्रमिकों को मिल रहा रोजगार
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राज्य सरकार ने लॅाकडाउन के चलते अधिकाधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने की मंशा से महात्मा गांधी नरेगा के तहत कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए जिस पर जोधपुर जिले में अब तक लगभग 1 लाख 15 हजार श्रमिकों को विभिन्न कार्यो में लगाया जाकर रोजगारोमुखी बना दिया गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इन्द्रजीत यादव ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में से 443 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के श्रमिकों द्वारा 7 हजार 286 कार्यो को प्रारंभ करवाया जा चुका है। जिसमें समुदाय स्तर के, प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के साथ व्यक्तिगत लाभार्थियों के कार्य प्रारंभ किए जा चुके है। आने वाले एक सप्ताह में लगभग 1 लाख 50 हजार श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अधिशाषी अभियंता मनरेगा सोहम शर्मा ने बताया कि श्रमिकों के लिए कार्यस्थल पर ही मास्क, हैंडवॅाश, साबुन आदि की व्यवस्था की गई है। साथ ही श्रमिकों को फिजिकल डिस्टेसिंग की पालना भी करवाई जा रही है। ग्राम पंचायत खेड़ी सालवा में कार्यरत मनरेगा श्रमिक राधिका कहती है कि राज्य सरकार के इस निर्णय से हमें बेरोजगारी से निजात मिली है और राज्य सरकार को इस सराहनीय कदम के लिए हम सभी धन्यवाद देती हैं।