जिला कलक्टर ने होम आइसोलेशन का निरीक्षण किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के तहत प्रीसिम्पटोमैटिक कोरोना पॅाजिटिव व्यक्तियों के साथ ही उनके घर में रह रहे क्वारेन्टाइन्ड परिजनों व पडौसियों की कुश्लक्षेम पूछने व सूरसागर पीएचसी में चल रही सैम्पलिंग कार्यो का निरीक्षण किया।जिला कलक्टर ने इंदिरा कॅालोनी, संजय नगर एवं बापू कॅालोनी पहुंचकर होम क्वारेन्टाइन्ड कोरोना पॅाजीटिव व उनके परिजनों से बातचीत कर उनकी दिन प्रतिदिन की आवश्यकताओं की पूर्ति के संबंध में जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने होम क्वारेटाइन्ड, कोविड पॅाजिटिव व्यक्तियों के साथ उनके परिजनों को प्रतिदिन चार से पंाच बार अपना स्वास्थ्य पर्यवेक्षण करते रहने को कहा। जिसमें थर्मामीटर से टेम्परेचर लेने के साथ पल्स अॅाक्सीमीटर का प्रयोग कर अॅाक्सीजन काउंट आदि चैक करते रहने पर विशेष जोर दिया। जिला कलक्टर के निरीक्षण के दौरान समस्त होम आइसोालेशन घरों के बाहर निगम द्वारा होम आइसोलेटेड रिबन व पर्ची चस्पा पाया गया। साथ ही घर के मुख्य दरवाजें पर ताला लगा पाया गया जिसकी चाबी पड़ौसियों के पास थी। जिस पर जिला कलेक्टर के पूछे जाने पर होम आइसोलेटेड परिवार ने बताया कि वे डोरी से बंधी बाल्टी नीचे भेजते हैं जिसमें आवश्यक सामान रख दिया जाता है जिसे वे ऊपर खींच लेते है। इसी प्रकार जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना वायसर संक्रमण के रोकथाम की गाइडालाइन की पालना करते है।जिला कलक्टर ने सूरसागर पीएचसी में रहीे सैम्पलिंग व ओपीडी का निरीक्षण किया। पीएचसी के निरीक्षण के बाद उन्होंनें सैम्पलिंग व्यवस्था की पूर्ण जानकारी ली। साथ ही वहंा उपस्थित रोगियों से सीधे वार्तालाप कर उनसे व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रतापसिंह से पीएचसी की समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिला कलक्टर के निरीक्षण दौरे में उनके साथ एडीएम द्वितीय महिपाल भारद्वाज, इन्टीडेंट कमंाडर विकास राजपुरोहित सहित समस्त संबंधित अधिकारी थे।