जिला कलक्टर को 500 मास्क प्रदान किए
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल जोधपुर द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नि:शुल्क मास्क आवंटन के लिए बैंक स्थापित किया गया है।
सीओ स्काउट छतरसिंह पिडिय़ार ने बताया कि राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार मुख्यालय पर मास्क बैंक स्थापित कर हर समय 1000 मास्क बैंलेस में होंगे तथा समय-समय पर जरूरतमंदों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। मास्क बैंक में स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर व स्काउट गाइड टीचर्स अपने घर पर मास्क तैयार कर जमा करवाते है। उन्होंने बताया कि आज जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को 500 मास्क प्रदान किए गए। पुष्टिकर महिला महाविद्यालय, ऐश्वर्या कॅालेज, सुरभि ओपन रेंजर टीम, सेंट आइंस्टिन स्कूल रामनगर मंजू राठौड, रेंजर लीडर पार्वती दाधिच ने सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबूसिंह राजपुरोहित को 1500 मास्क जमा करवाए। उन्होंने बताया कि इस कार्य में सीओ गाइड सुयश लोढा, भावना वैष्णव, सुमन, पार्वती, प्रियंका व जयेश्वर प्रजापत का विषेष सहयोग रहा।