भीषण गर्मी ने बरपाया कहर: शहर में पारा 40 पर
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर । प्रदेश में जेठ माह में गर्मी का सितम सिर चढक़र बोल रहा है। सूर्यदेव दिन निकलने के साथ ही रोद्र रूप दिखाते है। धीरे धीरे दिन चढऩे के साथ तापमान भी बढ़ोत्तरी कर जाता है। मारवाड़ में भीषण गर्मी से हर कोई हलकान हुआ है। शहर में आज दिन का तापमान 40 डिग्री पर रहा। हल्के बादलों की आवाजाही बनी हुई है। मौसम विभाग ने आगामी दो तीन दिनों में प्रदेश में लू के आसार जताए है। तीन दिन पहले चली आंधी व बवंडर तो थम गया मगर भीषण गर्मी ने हर किसी को बेहाल कर रखा है। शहर में कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन भी अधिकांश जगहों पर खुल गया। मगर भीषण गर्मी से लोगबाग घरों से बाहर निकलने में हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। सडक़ें भट्टी के माफिक तप रही है। हल्के बादलों के बीच हालांकि मौसम शुष्कनुमा बना हुआ है। बारिश के आसार भी कम ही नजर आ रहे है। पश्चिमी विक्षोम का असर भी खत्म हो गया है। इससे बादलों की कम ही आवाजाही हो रही है। पश्चिमी इलाकों में धूलभरी हवाएं भी चलने के आसार मौसम विभाग ने बताए है।