अबला मां ने लगाया पुलिस पर बेटी के हत्यारों को बचाने का आरोप

क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।

जोधपुर। गत माह संदिज्ध हालत में खत्म हुई एक विवाहिता की मां ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री राष्ट्रीय महिला आयोग और राज्य महिला आयोग से इस मामले में घटनास्थल से जुड़े पुलिस थाना देचू की कार्यप्रणाली को पर शक जाहिर करते हुए पुत्री की हत्या में लिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हे सजा दिलाकर उसको न्याय दिलाने की गुहार की। तिवंरी के चेराई अर्जुन देव नगर निवासी पारू देवी पत्नी पेमाराम जाट ने बताया कि उसकी पुत्री सुगनी देवी जिसका ससुराल महादेव नगर चेराई में आया हुआ है जिहां पर 23 अप्रेल की शाम को उसकी ससुराल वालों ने बेहरहमी से हत्या कर दी थी। इसी दिन शाम को मिली सूचना पर उसका पुत्र जेठाराम पुत्र पेमाराम, और रिश्तेदार रावतराम पुत्र गोरधान, कुम्भाराम पुत्र लिच्छुराम सुगनी देवी के ससुराल गये और वहां पर लोगों ने बताया कि सुगनी देवी की हत्या उसके पति रेंवतराम, ससुरल पोकरराम, काकी ससुर हीराराम व रेवतराम के भाई तेजाराम और मामा गेनाराम, हेमाराम और अमूराम ने बताया कि सुगनी देवी की मौत हो गई है। इसी दौरान महा मौजूद गांव प्रलहलादपुरा सरपंच पुरखाराम ने मामले की सूचना देचू पुलिस को दी थी। विवाहिता की मौत की सूचना पर 24 अप्रेल को पुलिस मौके पर पुहंची और मौका हालात बनाये जिसमे मृतका के शरीर पर धारदार हथियार से घाव किये हुए थे और उसका नाक कटी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौका हालात के अनुसार ससुराल पक्ष के इस वारदात को अंजाम देने के आरोप में पति रेवतराम, ससुरल पोकरराम, काकी ससुर हीराराम, सासु, हीरराम की विधवा पुत्रवधु माडु देवी और रतेजाराम और मामा गेनाराम, हेमाराम, अमूराम को साथ लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिये अस्पताल लेकर गये और बाद पोस्टमार्टम शव ससुराल वालों को सौंप दिया और सभी आरोपियों को घर भेजकर पति रेवतराम को दस्तायब कर ली। मृतका की मां ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री तथा महिला आयोग को लिखे पत्र में बताया कि सुगनी का विवाह रेवतराम के साथ करीब छह साल पहले हुआ था और विवाह के एस साल तक राजी खुशी रहने के बाद उसको ससुराल में आरोपितगण सास ससुर और पति और काकी ससुर तथा विधवा जेठानी परेशाने करने लगे। इस दौरान सामाजिक स्तर पर भी कई बार समझाईश की और उन्होने सुगनी को ससुराल भेजना जारी रखा। हत्या के बाद मृतका के भाई जेठाराम पुत्र पेमाराम ओसियां पुलिस थाने में लिखित रिपोर्ट में भी इन आरोपियों को नामजद किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button