आमजन लाॅकडाउन के निर्देशो की पूर्ण पालना करें- जिला पुलिस अधीक्षक
सेवा भारती समाचार
सिरोही। राज्य सरकार द्वारा लाॅक डाउन की घोषणा के पश्चात लाॅक डाउन की पालना करने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये थे इन दिशा निर्देशानुसार किसी को बिना अनुमति के घर से बाहर नही आना था एवं प्रवासी लोग जो जिला सिरोही में आये थे उन्हे अपने घर पर 14 दिन तक आवश्यक रूप से होम क्वारन्टाईन रहना था परन्तु लाॅक डाउन के निर्देशो की पालना नही करने पर इनके विरूद्व कुल 70 प्रकरण जिला सिरोही के विभिन्न थानो में दर्ज किये एवं धारा 151 सीआरपीसी व दर्ज प्रकरणो में कुल 244 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया तथा 1859 वाहनो की सीज किया गया।इसके अतिरिक्त यह दिशा निर्देश दिये गये कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क नही घुमेगा, दुकानदार बिना मास्क के कोई सामान विक्रय नही करेगा, कोई भी व्यक्ति किसी स्थान पर नही थुकेगा कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब नही पीयेगा , कोई भी व्यक्ति पान, गुटखा, या तम्बाकू का विक्रय नही करेगा , सभी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दुरी (अन्य व्यक्ति से न्युनतम 6 फीट) बनाकर रखेगा। इन आदेशो को कोई तोडेगा तो उसके विरूद्व जुर्माना वसूल किया जायेगा ।
आदेशो की पालना नही करने पर बिना मास्क के 425 चालान, सोशल डिस्टेन्सिंग का उल्लघंन करने पर 44 चालान, दुकानदारो द्वारा लाॅक डाउन के नियमो का उल्लघंन करने पर 40 चालान बनाये गये।
जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने आम जन से अनुरोध है कि लाॅकडाउन के निर्देशो की पूर्ण पालना करें।