जिला कलक्टर ने होम क्वारैंटाइन व्यवस्था का निरीक्षण किया

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने डोली व झंवर में होम क्वारैंटाइन पॉजिटिव व परिवार जनों की क्वारैंटाइन व्यवस्था का निरीक्षण किया व जानकारी ली।जिला कलक्टर ने उनकी आवश्यकताओं व आवश्यक वस्तुओं की पड़ौसी द्वारा की जारी आपूर्ति की भी जानकारी ली। जिला कलक्टर ने उनके द्वारा होम क्वारैंटाइन की पालना की जानकारी ली व कहा कि घर से बाहर नहीं निकले इसका पड़ौसी गांव वाले पूरा, ध्यान रखे। जिला कलक्टर ने डोली ने 2 व झंवर में बड़ला नगर में 6 पॉजिटिव कांटेक्ट वालों के होम क्वारैंटाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उपखण्ड अधिकारी लूणी गोपाल परिहार, उप पुलिस अधीक्षक मांगीलाल, जिला प्रभारी कोविड-19 व उपनिदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट, बीसीएमओं डॉ मोहनदान देथा भी साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button