पुलिस के वाहनों को किया सेनेटाइज एंड वॉशड
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। फाइनेंस फैडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर 24 घंटे आमजन के जीवन की रक्षा करने वाले पुलिस के वाहनों को संक्रमण रहित करने के लिए वाशिंग शिविर का आयोजन किया गया। एफएफओआई के अध्यक्ष आदर्श शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट कॉलोनी रोड स्थित एक्सप्रेस कार-वॉश में पुलिस के 25 से अधिक वाहनों को सम्पूर्ण सेनेटाइज करने के साथ ही वॉश कर संक्रमण रहित किया। इस दौरान एसीपी ऑफिस सहित अन्य थाना हल्के की गाडियों को वॉश किया गया। शिविर में उमराव खां पेट्रोल पम्प के प्रोपराइटर सागर खान व एक्सप्रेस कार वॉश के सहिष्णु गर्ग ने सहयोग दिया। इस अवसर पर डीसीपी निर्मला विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, एसीपी रविन्द्र बोथरा, एसीपी नूर मोहम्मद और पूर्व आईआरपीएस एके शर्मा ने एफएफओआई के जज्बे की सराहना की।