भाजपा ने किया कांग्रेस की बयानबाजी पर पलटवार

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। कोरोना महामारी के इस आपदा काल में जोधपुर के कुछ कांग्रेसी नेताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बारे में अनर्गल बयानबाजी व राजनैतिक टीका टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने कहा कि कांग्रेस अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए हमेशा अनर्गल व ओछी बयानबाजी करने की आदी है। जिलाध्यक्ष जोशी ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से रोज सोशल मीडिया पर यदा कदा केंद्रीय मंत्री के जोधपुर आने की मांग कर रहे है उस से लगता है जोधपुर की कांग्रेस का मुख्यमंत्री अपने विधायकों व राज्य सरकार में विश्वास डगमगा गया है उन्हें यह अहसास हो गया है कि जोधपुर के हालात इनके नियंत्रण में नहीं है व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ही इन हालात में जोधपुर की उम्मीद है। जोशी ने कहा कि ऐसी बयानबाजी कांग्रेस की हल्की, ओछी व अपरिपक्व राजनीति की द्योतक है और कांग्रेसी नेताओं के अव्यवहारिकता व अज्ञानता को दर्शाता है। भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि जो व्यक्ति किसी संवैधानिक पद पर है उसे अपने पद के अनुरूप दायित्व का निर्वहन करना होता है और इसी बात को समझते हुए भाजपा ने कभी यह नही कहा कि सरदारपुरा से विधायक गहलोत जयपुर क्यों बैठे है जोधपुर आए क्योकि भाजपा जानती है कि गहलोत मुख्यमंत्री है और राजधानी में रह कोरोना से लड़ रहे प्रदेश का नेतृत्व कर रहे तो ऐसे में यह कहना कि सरदारपुरा से विधायक है उन्हें सरदारपुरा में होना चाहिए केवल मूर्खता हो सकती है। जिलाध्यक्ष जोशी ने कांग्रेस की सलाह देते हुए कहा कि वो अनावश्यक राजनीतिक बयान बाजी न कर संकट में खड़ी जोधपुर की जनता के दुख दर्द में भागीदार बन उसे कम करने के ईमानदार प्रयास करे वर्ना उसे जनता के कोप का भाजन होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button