उद्योगों को गति देने के लिए मिशन मोड पर करें काम: महाजन
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण चुनौती का सामना कर रही प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए व श्रमिकों को अपनी आजीविका का साधन सुलभ करवाने के लिए उद्योगों को मिशन मोड पर चलाना आवश्यक है। महाजन जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द एस एल पालीवाल, रीको के अधिकारियों व उद्यमियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। जिला प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि जितने भी प्रवासी श्रमिक बाहर से आये उनका सर्वे करवाकर कौशल के अनुरूप उन्हें रोजगार में जोडऩे के प्रयास किए जाएं। महाजन ने कहा कि औद्योगिक इकाइयंा श्रमिकों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाएं जिससे वे बाहर न जाएं। साथ ही श्रमिकों से अपील करें कि अब उद्योग भी शुरू हो गए हैं वे यहीें रोजगार प्राप्त करें। साथ ही उन्हें समझाएं कि आवागमन भी सुचारू हो रहा है इसलिए श्रमिक कभी भी अपने घरों को कुछ दिनों के लिए जा सकते है । महाजन ने कहा कि लॉकडाउन के कारण बंद हुई आर्थिक गतिविधियों को संबल देने के लिए जिला प्रशासन हरसंभव कदम उठा रहा है। रीको, जिला उद्योग केन्द्र एवं जिले के विभिन्न औद्योगिक संघों के समन्वय से उद्यमियों एवं श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। जिला कलेक्टर ने बताया कि जोधपुर जिले की 90 प्रतिशत वृहद स्तर की औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन शुरू हो गया है। साथ ही बड़ी संख्या में मध्यम एवं लघु उद्योग इकाइंया भी अब अपनी गतिविधियां शुरू कर रही है। उन्होंने बताया कि जिले में नियोजित क्षेत्र में करीब 27 इकाइंया वृहद स्तर की है और एक इकाई मेगा स्तर की है। लॉकडाउन लागू होने के बाद इनमें से अधिकांश इकाइयां बंद हो गई थी, लेकिन राज्य सरकार से लॉकडाउन में मिली छूट के बाद जोधपुर में वृहद स्तर की 24 एवं मेगा स्तर की एक इकाई ने उत्पादन शुरू कर दिया है। राजसीको के पूर्व चेयरमेंन सुनील परिहार ने कहा कि जोधपुर जिले में आर्थिक गतिविधियां फिर शुरू होने लगी है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार प्रयास कर रहे है कि कोविड-19 के कारण प्रभावित हुआ कारोबार फिर गति पकडे। अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार मिल सके। राज्य सरकार का हमें पूरा सहयोग मिल रहा है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिले में जल्द से जल्द औद्योगिक गतिविधियां सामान्य हो व श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हों इसके लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे है। बैठक में उद्यमी उमेश लीला, ज्ञानीराम मालू, मुकेश खत्री, कमल मेहता, एस के शर्मा, राजेश सोलंकी, कमल सिंघवी उपस्थित थे।