बीएसएफ के संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना के इलाज की सुविधा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। देशभर में कोरोना के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस संक्रमण की चपेट में जोधपुर (राजस्थान) सहित अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में अद्र्धसैनिक बलों के जवान भी आ रहे है। इसको देखते हुए जोधपुर में स्थित संयुक्त चिकित्सालय सीसुबल में कोविड-19 के इलाज की सुविधा शुरु की गई है। जहॉ अद्र्धसैनिक बलों से जुड़े कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस चिकित्सालय को डेडीकेटड कोविड हैल्थ सैटर घोषित किया जा चुका है ताकि सीपीएएफ के अद्र्धसैनिक बलों व उनके परिजनों के कोरोना मरीजों का यहां उपचार हो सके। अप्रैल माह से ही चिकित्सालय में आवश्यक उपकरण व प्रशिक्षण संबधित तैयारी शुरु कर दी थी। इस चिकित्सालय के कोविड वार्ड में 45 मरीजों के उपचार की क्षमता है। बीएसएफ के सीमांत मुख्यालय राजस्थान के अंर्तगत संचालित इस चिकित्सालय के उप महानिरीक्षक (चिकित्सा)/चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दुर्गा प्रसाद पटनायक ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह से ही इस चिकित्सालय में कोविड संक्रमित/सस्पेकटेड मरीज आने शुरु हो गये थे। डॉक्टर दुर्गा प्रसाद पटनायक ने बताया कि सहायक प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर क्वारैंटाइन सेंटर में दिल्ली से 126 बटालियन बीएसएफ के 57 जवानों को कोरोना सस्पेक्टेड मान कर लाया गया था। ये जवान जामा मस्जिद व चांदनी चौक दिल्ली में ड्यूटी पर तैनात थे। दिल्ली में प्राथमिक कोविड जांच की गई थी जोकि नगेटिव पाई गई थी। सहायक प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर क्वारैंटाइन सेंटर में आने के बाद सीएमएचओ जोधपुर की टीम द्वारा पुन: कोविड जांच की गई थी, उसमें 42 जवान कोविड से संक्रमित पाए गए। संयुक्त चिकित्सालय जोधपुर में अभी वर्तमान में इस चिकित्सालय में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा हैं। सहायक प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर क्वारैंटाइन सेंटर में वर्तमान में 6 कोरोना नेगेटिव जवानों को रखा गया है। सभी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। सीमांत मुख्यालय जोधपुर के परिसर में भी एक क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। जिसमें अवकाश से आने वाले जवानों को क्वारैंटाइन में रखा जा रहा है, अभी तक 75 जवान को क्वारैंटाइन किया जा चुका है।