आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। जिले की रक्षा प्रयोगशाला में इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार होमियोपैथी आर्सेनिक एल्बम-30 की 700 शीशी दी गयी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा के निर्देशन में होमियोपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण जिला आयुष कॅार्डिनेटर डॉ अभिषेक दाधीच, होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. धीरज गोयल व हेल्थ वेलफ़ेयर संस्थान के सचिव डॉ राजाराम पटेल की मौजूदगी में जोधपुर जिले की रक्षा प्रयोगशाला में इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार होमियोपैथी आर्सेनिक एल्बम-30 की 700 शीशी दी गयी। डॉ धीरज गोयल द्वारा निदेशक रविन्द्र अग्रवाल, प्रभारी स्वास्थ केंद्र दीपेश पाटीदार, कल्याण अधिकारी सुनील कुमार व कर्मचारी संघ के पदाधिकारीयो को आर्सेनिक एल्बम 30 की खुराक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। हेल्थ वेलफ़ेयर संस्थान व चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जोधपुर जिले में अब तक करीब 15000 किट होमियोपैथिक दवाई के वितरित किये जा चुके हैं जिससे करीब 45000 व्यक्तियों को फायदा पहुचेगा। वहीं होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग राजस्थान व राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के तत्वाधान की भोपालगढ़ शाखा के विभिन्न कार्यालयों में होम्योपैथी की आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का वितरण किया गया। इसी क्रम में शिक्षक नेता रामप्रसाद परासरिया ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला सभा अध्यक्ष रामलाल जाखड़ के सानिध्य में भोपालगढ़ में पीईईओ में कार्यालयों में शिक्षकों, बीएलओ, पंचायत कर्मचारियों व अन्य को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आर्सेनिक एल्बम 30 दवा के 2500 किट का वितरण किया गया। यह दवा होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्जुनसिंह राजपुरोहित से प्राप्त हुई थी। इससे पूर्व में भी संघ ने भोपालगढ़ उपखंड कार्यालय, पुलिस थाना, चिकित्सालय मेंं कार्यरत कर्मचारियों को इम्यूनिटी बूस्टर किट का वितरण किया था। इस अवसर पर शिक्षक नेता सुखदेव गोदारा, बाबूलाल बिजारणिया, विजयराज, रामप्रसाद जाखड़, महेश कुमार, नारायण राम ताड़ा, त्रिलोकसिंह ,उम्मेदसिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button