जेल में आने वाले नए बंदियों की कोरोना जांच हो: रेड्डी
- जेल महानिदेशक रेड्डी ने जाने कैदियों के हाल: निरीक्षण करने पहुंचे जेल
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। जयपुर जेल में कोरोना वायरस की चपेट में बंदियों के आने के बाद शुक्रवार को जेल डीजी एनआरके रेड्डी शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे।
जेल अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी ने बताया कि डीजी ने सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदियों की स्क्रिनिंग व जांच को लेकर जानकारी ली। वहीं जेल परिसर में बने आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान रेड्डी ने कहा कि जेल में हर एक नए बंदी की पहले कोरोना की जांच करें फिर ही उसे जेल में प्रवेश देवें। वहीं उन्होंने कहा कि नए बंदी को 14 दिनों के लिए बाकी बंदियों से अलग रखें, ताकि संक्रमण न फैल सके। जेलर जगदीश पूनिया ने जेल परिसर में कोरोना को लेकर एतिहात बरते जाने की जानकारी डीजी को दी। जेलर ने बताया कि जेल को हर रोज सेनेटराइज किया जा रहा है। वहीं नए बंदी को बाकी बंदियों से अलग रखा जा रहा है। जेलर ने बताया कि संदेह होने यानी हल्की खांसी जुकाम होने पर उस बंदी की तुरंत जांच भी करवाई जा रही है।