लॉक डाउन उल्लंघन: 60 हजार का जुर्माना वसूला
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। शहर में कोरोना वायरस में मिली छूट के बाद हर रोज आयुक्तालय पुलिस की ओर से सभी थाना इलाकों में बगैर मास्क व सार्वजनिक स्थानों पर अधिक संख्या में बैठने के साथ तंबाकू उत्पाद बेचने पाए जाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को पुलिस ने इसके लिए 60,600 रूपए का जुर्माना वसूल किया। जिला पूर्व में सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क घूमते पाए जाने पर 39, दुकानदारों द्वारा बिना मास्क सामान बेचने पाए जाने पर 1, सार्वजनिक स्थान पर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन नहीं करने पर 44, तथा सार्वजनिक स्थान पर तंबाकू उत्पाद बेचने के मामले में एक जने के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें जिला पूर्व के सभी थाना पुलिस की ओर से कुल 85 व्यक्तियों के विरूद्व कार्रवाई करते हुए 13,700 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। जिला पश्चिम के थानों की पुलिस ने भी बिना मास्क घूमते पाये जाने पर 140, दुकानदारों द्वारा बिना मास्क सामान बेचते पाए जाने पर 7, सार्वजनिक स्थान पर सोशल डिस्टेंशिंग नहीं रखने वाले 112 व क्वारंटीन शर्तो का उलंघन करने पर 1 जने के खिलाफ कार्रवाई की गई। ऐसे में जिला पश्चिम पुलिस की ओर से कुल 260 जनों के विरूद्व कार्रवाई करते हुए 43,700 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। यातायात पुलिस द्वारा बिना मास्क घूमते पाये जाने पर 2 व सार्वजनिक जगह पर दूरी नहीं बनाये रखने पर 28 व्यक्तियों के विरुद्व कार्रवाई की गई। ऐसे में ट्रेफिक पुलिस की ओर से कुल 30 व्यक्तियों के विरूद्व कार्रवाई करते हुए 3,200 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।