एनसीबी ने पकड़ा 1070 किलो डोडा पोस्त, 40 किलो अफीम का दूध
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जोधपुर टीम ने अजमेर के गीगल टोल प्लाजा पर दो ट्रकों से भारी मात्रा में डोडा पोस्त व अफीम का दूध बरामद किया है। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों से पड़ताल की जा रही है। जोधपुर एनसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्यूरो को अजमेर के गीगल टोल प्लाजा पर कुछ ट्रकों में अवैध मादक पदार्थ तस्करी कर लाए जाने की सूचना मिली। इस पर जोधपुर की टीम ने उक्त स्थान पर नाकाबंदी की। तब दो ट्रकों को रूकवा कर तलाशी ली गई। तब उनमें भरा 1070 किलो डोडा पोस्त व 40 किलो अफीम का दूध बरामद किया गया। कार्रवाई गुजरी रात होना बताया जाता है। चार लोगों को इस बारे में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। बरामद डोडा पोस्त व अफीम का दूध लाखों की कीमत आंकी गई है।