बासनी में शराबी युवकों का आतंक: पुलिस बेबस
- विरोध जता रहे युवक को पीटा, पुलिस ने उसे ही हवालात में बिठाया
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। शहर का बासनी हलका जुआरियों व शराबियों का अड्डा बनता जा रहा है। पुलिस अपनी वाहवाही के लिए इक्कादुक्का कार्रवाई कर इतिश्री कर लेती है। शुक्रवार को ही सांगरिया के इंद्रा नगर में बदमाशों ने शराब के नशे में आकर बच्चियों से छेड़छाड़ की। बच्चियों को बचाने पड़ौस का युवक गया तो उससे भी मारपीट की गई। पुलिस ने तो इतना ही नहीं शिकायत करने पहुंचे परिवार को ही बंद हवालात कर दिया। पीडि़त बच्च्यिां देर रात तक पुलिस की चौखट पर बैठी रही। सांगरिया में इंद्रा नगर की रहने वाली एक बच्ची ने बताया कि पड़ौस में लुहार बस्ती आई है। जहां के लडक़े शराब पीकर आए आते है और क्षेत्र की लड़कियों से छेड़छाड़ करते है। आज जब ऐसा करने से मना किया तो मारपीट करने लगे। एक बच्ची का भाई जब बीचबचाव के लिए गया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। इस बच्ची का आरोप है कि पीछे की बस्ती में रहने वाले अनिल, पिंटियां एवं अजय आदि को जानती है जो आए दिन बदमाशियां करने के साथ छेड़छाड़ करते है। मगर पुलिस कुछ नहीं कर रही। इस बच्ची के भाई को पुलिस ने देर रात हवालात में डाल दिया। जबकि वह बीचबचाव करने गया था। सनद रहे कि बासनी एरिया में आए दिन जुआरी व मादक पदार्थों की सप्लाई होती है। मगर पुलिस एक दो कार्रवाई के बाद इतिश्री कर लेती है। आए दिन बदमाशियां बढऩे से बासनी क्षेत्र में लोग भयभीत भी रहने लगे है।