चकेणिया की स्मृति में 102 यूनिट रक्तदान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भंकार महासंघ नई दिल्ली युवा संगठन जोधपुर महानगर जोधपुर एवं जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रजापति कुम्हार छात्रावास झालामण्ड में स्व. सन्तोष कुमार चकेणिया की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कुम्भकार महासंघ के प्रवक्ता बंटी ऐणिया एवं चेतन सिनावडिय़ा ने बताया कि शिविर के मुख्य अतिथि भैराराम रूणगतिया, लक्ष्मण सिनावडिय़ा, दिनेश ऐणिया, नैनाराम बनावडिय़ा, मुन्नालाल बटाणिया ने सर्वप्रथम प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर विधायक मनीषा पंवार ने की। शिविर में 102 यूनिट रक्तदान किया गया। इन सभी रक्तदाताओं को कोविड-19 एवं राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के दिशा निर्देशानुसार सोशियल डिस्टेंस को ध्यान मे रखते हुए स्क्रीनिंग, सेनेटाइजर किया गया।