उदयमन्दिर धानमण्डी में कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना महामारी में अपना फर्ज बखूबी निभा रहे चिकित्साकर्मी, नगर निगम कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, पुलिस मित्र, भामाशाह, राशन सामग्री वितरण वाले कोरोना योद्धाओं का उदयमन्दिर धानमण्डी के लोगों माला व साफा पहना किया सम्मान।
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी अय्युब खान ने जानकारी देेते हुए बताया कि शनिवार को उदयमन्दिर धानमण्डी क्षेत्र में चिकित्सा कार्य में डॉ. अरशद अली व उनकी पूरी टीम, नगर निगम सफाई कार्य में धर्मेन्द्र जावा व उनकी पूरी टीम, राशन सामग्री वितरण में अब्दुल वहाब व पप्पु भाई व उनकी पूरी टीम का साफा व माला पहनाकर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया गया। इस दौरान अमीर मोहम्मद खान, सलीम खान, कालू खां, फकीर मोहम्मद, सकी खा, याकूब खान, मुराद खान, हाफिज खान, शिव कुमार, अनिल जीनगर सहित सभी कार्यकर्ताओं ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।