सूर्यनगरी की लाडली शाहिदा खान परिवार से दूर रहकर निभा रही है फर्ज
- किसी कोराना यौद्धा से कम नहीं एएनएम शाहिदा खान
- 60 दिनों से लगातार बिना छूट्टी लिये दे रही है सेवाएं
सेवा भारती समाचार
जोधपुर/ जालोर। सूर्यनगरी की लाडली कोरोना योद्धा एएनएम शाहिदा खान उप स्वास्थ्य केन्द्र कोलर जिला जालोर में लगतार पिछले 60 दिनों से बिना छुट्टी लिये अपना फर्ज निभा रही है। उन्होंने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र के उपकेन्द्र की पीएचसी केसवना में करीब छह गाँवों का जिम्मा हमारे स्वास्थ्य केन्द्र के तहत आता है। मैं पिछले एक वर्ष से अपने घर-परिवार से दूर रहकर छह गाँवों में सेवाएं दे रही हूँ। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले 60 दिनों से करीब पांच से छह किलो मीटर रोजाना पैदल चलकर छह गाँव में घर-घर जाकर बाहर आने वाले प्रवासियों व गाँववासियों की स्क्रीनिंग एवं सैम्पल एकत्रित करना इत्यादि का कार्य को अंजाम दे रही हुँ। उन्होंने बताया कि छह गाँवों में पहुँचने पर कोलर, साफाड़ा, केशवना, आलासन, पिजोपुरा, तणवा में कार्यरत आशा सहयोगिनी के साथ मिलकर पूरे गाँव-गाँव घूम-घूमकर प्रवासियों स्क्रीनिंग व जाँच कर अपने फर्ज को अंजाम दे रही है।