मोबाईल एटीएम वेन पाली शहर में रहवासियों को नकदी निकासी की सुविधा उपलब्ध करवा रही

सेवा भारती समाचार 

पाली। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक द्वारा संचालित मोबाईल एटीएम वेन पिछले 6 दिनों से पाली शहर के कर्फ़्यूग्रस्त कन्टेनमेंट व बफरजोन के वार्डो में गली गली घूम कर रहवासियों को एटीएम से नकदी निकासी की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक एमएस चम्पावत ने बताया कि लॉक डाउन में दो माह की अवधि के दौरान जिला प्रशासन की मांग पर यह एटीएम वेन तीसरी बार जोधपुर से मंगवाई गई है। कोरोना महामारी के दौरान कर्फ्यूग्रस्त कन्टेंटमेंट व बफर जोन जंहा कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नही निकल पाता उन क्षेत्रों में मोबाईल वेन द्वारा उनके घरों तक जाकर नकदी निकालने की सुविधा प्रदान करवाई। इस अवधि के दौरान करीब 45 वार्डो में 500 से अधिक लोगो ने इस मोबाईल एटीएम का उपयोग कर 30 लाख की नकदी निकासी की गई। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की मोबाईल एटीएम वेन जो नाबार्ड के सहयोग से संचालित हो रही है। इस वेन को गत सोमवार को जिला कलेक्टर अंश दीप व  अतिरिक्त जिलाकलेक्टर वीरेंद्र सिंह चौधरी ने जिला कलेक्टर कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। ईदुल फितर त्योहार को देखते हुए शनिवार को भी बैंक की यह एटीएम वेन दुबारा जंगीवाड़ा, नाडी मोहल्ला, गजानन्द मार्ग व आसपास के कन्टेंटमेंट क्षेत्रों में भेजी गई। जहां कई लोगो को नकदी आहरण कर इसका लाभ उठाया। इस मोबाईल एटीएम वेन के साथ वितीय समन्वयक लुम्बाराम चौधरी अपनी सेवाए दे रहे है, जो सेनेट्राईजर, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए बैंकिंग सुविधा प्रदान करवा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button