16 सौ यात्रियों को लेकर बिहार के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। जोधपुर से बिहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन शनिवार को सोलह सौ यात्रियों को लेकर जोधपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इस दौरान इन यात्रियों ने जिला प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए। ट्रेन बिहार के गोपालगंज सीवान जाएगी। आईएएस वंदना सिंघवी रेलवे स्टेशन पर सभी व्यवस्था संभाले हुए थी। साथ में नगर निगम के उपायुक्त अश्विनी के पंवार, डीटीओ राजेन्द्र डांगा, जिला प्रभारी कोविड-19 महावीर सिंह जोधा, एसीटीओ डॉ धर्मपाल विश्नोई व भरत सिंह लखावत सभी व्यवस्था में लगे थे। आईएएस वन्दना सिंघवी ने बताया कि यात्रियों को सांगरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय से सीधा रेलवे स्टेशन लाया गया। पंजीकृत यात्रियों को स्क्रीनिंग के लिए सुबह जांच के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगरिया में बुलाया जाता है। वहां पर मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग कर सामान को सैनेटाइज किया जाता है। सभी को सूची के अनुसार नाम, पते, मोबाइल नम्बर व कहां जाना आदि मिलान करके बसों में रेलवे स्टेशन लाया जाता है। सभी को भोजन, मास्क, केले, बिस्कुट व पानी की बोतले भी रेलवे स्टेशन पर दी जा रही है। यहां से सभी को नि:शुल्क भेजा जा रहा है, यह किराया राजस्थान सरकार द्वारा दिया जा रहा है। इनमें जोधपुर के साथ ही पाली, बाड़मेर, जैसलमेर व सिरोही के यात्री भी शामिल थे। रेलवे स्टेशन से दोपहर दो बजे ज्योहि ट्रेन रवाना हुई, यात्रियों ने जिला प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाये व हाथ हिलाकर अधिकारियों का अभिवादन व व्यवस्थाओं के लिए आभार जताया। रेलवे स्टेशन पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने हाथ हिलाकर यात्रियों को विदाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button