तीन फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार देर रात कचरे से लगी आग की चपेट में तीन फैक्ट्रियां आ गई। इससे तीनों फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। आग को काबू पाने में दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग पर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। आग से हुए नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं हो सका है। बताया गया है कि शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे बासनी गली नंबर 10 स्थित अनिल टैक्सटाइल के बाहर कचरे में आग लग गई थी। इस पर फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां बासनी अग्निशमन केंद्र से भेजी गई। तेज हवा से यह आग अनिल टेक्सटाइल और उसके पास में स्थित अन्य फैक्ट्री गंगा प्रिंट एवं विवेक आर्ट तक पहुंच गई। आग से घिरी तीनों फैक्ट्रियों पर तत्काल पानी की बौछारें की गई लेकिन आग तेजी से फैलती जा रही थी। इसके बाद और दमकल वाहनों को वहां बुलाया गया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने इस आग पर काबू पाया। इसके बाद भी रह-रहकर मलबे से चिंगारियां भडक़ रही थी। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।