पॉलिश कारीगर व छात्र ने फंदा लगाकर दी जान
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। शहर के रातानाडा और बासनी एरिया में दो जनों ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। एक फैक्ट्री में काम करने वाला श्रमिक व दूसरा छात्र है। पुलिस ने कार्रवाई के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए है।
रातानाडा थानाधिकारी जुल्फिाकार अली ने बताया कि रामापीर कॉलोनी घनश्याम डेयरी के सामने रहने वाले अशोक (22) पुत्र रामेश्वरलाल सोनी ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दी। वह कॉलेज की पढ़ाई कर रहा था लेकिन उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। उसके पिता रामेश्वरलाल सोनी की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। वक्त घटना परिवार के लोग मौजूद भी थे लेकिन उन्हें पता नहीं चला। वहीं बासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: पश्चिमी बंगाल के पानटिया गांव हाल बासनी गली नंबर 6 स्थित नाकोड़ा इंडस्ट्रीज में काम करने वाले सम्राट लेट (20) पुत्र जगनाथ लेट ने रात को फैक्ट्री के एक कमरे में रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह फैक्ट्री में पॉलिश का कारीगर था। आत्महत्या की वजह पता नहीं लग पाई है। फैक्ट्री ठेकेदार राजकुमार की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। फैक्ट्री में उसके साथ अन्य श्रमिक भी काम करते है। जब वे कमरे पर बुलाने गए तब घटना का पता लगा।