फर्जी बैंक अधिकारी बनकर 13 हजार की ठगी
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठग किए जाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि रावर निवासी अशोक पुत्र रखाराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने 21 मई को उसके मोाबइल पर फोन कर बैंक संबंधी जानकारी मांगी। वह खुद को बैंक का अधिकारी बता रहा था। जानकारी दिए जाने पर उसके खाते से 13 हजार 740 रुपए पार हो गए। बिलाड़ा पुलिस ने धोखाधड़ी में यह केस दर्ज किया।