कोरोना कर्मवीरों का किया सम्मान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में शामिल कर्मवीरों के सम्मान का क्रम जारी है। शनिवार को कई स्थानों पर इन कर्मवीरों का सम्मान किया गया। सुदर्शन सेवा संस्थान द्वारा आज एम्स में डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय आदि का सम्मान किया। संस्थान के नथमल पालीवाल ने बताया कि संस्थान अध्यक्ष रतनलाल गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक ललित शर्मा, प्रांत संपर्क प्रमुख महेंद्र दवे, सेवा भारती प्रांत संगठन मंत्री स्वरूपदान, विभाग प्रचारक नितिन रूपेश कुमार, सेवा भारती प्रांत अध्यक्ष बिहारीलाल जांगिड़, महानगर प्रचारक जबरसिंह, संस्थान महामंत्री कमलेश गहलोत, कार्यक्रम संयोजक अशोक बाहेती, रतनलाल छाजेड़, गौतम रावला, हीरालाल कुलरिया, राधाकिशन राव, गिरधारी जांगिड़, सुरेश अग्रवाल आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में एम्स के निदेशक संजीव मिश्रा, उप निदेशक एनआर विश्नोई के सान्निध्य में करीब 50 डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व वार्ड बॉय का साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। हीं कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी अय्युब खान ने बताया कि शनिवार को उदयमन्दिर धानमण्डी क्षेत्र में चिकित्सा कार्य में डॉ. अरशद अली व उनकी पूरी टीम, नगर निगम के धर्मेन्द्र जावा व उनकी पूरी टीम, राशन सामग्री वितरण में अब्दुल वहाब, पप्पु व उनकी पूरी टीम का साफा व माला पहनाकर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया गया। इस दौरान अमीर मोहम्मद खान, सलीम खान, कालू खान, फकीर मोहम्मद, सकी खान, याकूब खान, मुराद खान, हाफिज खान, शिव कुमार, अनिल जीनगर आदि ने सहयोग प्रदान किया।