शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1216 हुई, 27 नए पॉजिटिव
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। महामारी का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस का खात्मा फिलहाल मुश्किल लग रहा है। इसके संक्रमितों का आना जारी है। रविवार को जोधपुर में 27नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें 25 केस एसएन मेडिकल कॉलेज से बताए गए है। दो एम्स व डीएमआरसी से मिले है। आज आए ज्यादातर केस ग्रामीण क्षेत्रों से है। जो प्रवासियों से आए है। कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा । जोधपुर शहर में लगातार इसके नए केस सामने आ रहे है। प्रशासन के लिए अब तो ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से चौकसी आरंभ कर दी है। अब शहरी एरिया से कम केस सामने आ रहे है। बल्कि ग्रामीण इलाकों में ज्यादा संक्रमित मिल रहे है। रविवार को 27 नए केस के साथ कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 1216 हो गया है। मेडिकल कॉलेज सूत्रों के अनुसार आज 25 केस सामने आए है। जबकि एम्स अस्पताल से एक रिपोर्ट पॉजिटिव की मिली है। वहीं एक रिपोर्ट डीएमआरसी से मिली है। शनिवार रात तक इनकी संख्या 1189 थी।