वार्ड 57 के बीएलओ के खाद्य सरुक्षा सर्वे किये गये परिवारों में से 151 परिवारों को
- जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने ईद के मौके पर दी सौगात
सेवा भारती समाचार
जोधपुर । जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने अपने विधानसभा क्षेत्र जोधपुर शहर के वार्ड 57 के बीएलओ शौकत अली लोहिया, बाबु सिंह कोहली व गज सिंह से ब्रह्मबाग, सिंधी मोहल्ला, गुलाब बाग, ईदगाह, गाछ़ा बगेची ओलम्पिक के पीछे, हाकम बाग, सरदार स्कूल, खाकी अखाडा, भैरूबाग जैन मंदिर सहित पूरे वार्ड के क्षेत्र का उनके द्वारा किये गये खाद्य सुरक्षा योजना फीडबैक के अन्तर्गत आज ईदगाह, गुलाब बाग व सिन्धी मोहल्ला क्षेत्रवासियों के 151 परिवारों को ईद के मौके पर खाद्य कीट की सौगात दी। जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार के द्वारा आज वार्ड जनप्रतिनिधि इलियास मोहम्मद के नेतृत्व में जोधपुर नगर निगम के सहायक अभियन्ता महेश जोशी के साथ खाद्य सुरक्षा योजना वार्ड फीडबैक के अन्तर्गत बीएलओ शौकत अली लोहिया व बाबु सिंह कोहली की मौजुदगी में उनकी स्वयं की देखरेख में ईदगाह, गुलाब बाग व सिन्धी मोहल्ला क्षेत्र से 151 परिवारों को ईद के मौके पर सौगात के रूप में खाद्य कीट वितरित किये गये। इलियास मोहम्मद ने बताया कि आज वितरण किये गये खाद्य सुरक्षा कीट वितरण में जो परिवार शेष रह गये है, उन्हें भी जल्द ही जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार द्वारा उपलब्ध करवाये जायेगे। पंवार ने इलियास मोहम्मद से जानकारी लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आपदा की घड़ी में जब सभी लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित है, वहीं बीएलओ कोरोना योद्धा के रूप में हमारी सुरक्षा व स्वास्थ्य की चिन्ता को लेकर डोर टू डोर सर्वे कर जहाँ एक तरफ हमें अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिये घर में रहकर जीवन जीने लिये प्रेरित कर रहे है, वहीं दूसरी तरफ अपने घरों से बाहर रहकर अपने जान को जोखिम की परवाह किये बगैर अपने कत्र्तव्य का निर्वहन करते हुए आमजन को ‘‘थैंक्स, आभार व धन्यवाद’ पोस्टर के माध्यम से उनका हौंसला बढ़ा रहे हो, आप सभी योद्धा को सेल्यूट है। मनीषा पंवार ने कहा कि खाद्य सुरक्षा फीडबैक में बीएलओ शौकत अली लोहिया व बाबु सिंह ने जो मुझे अवगत करवाया उसी के अनुरूप मैंने क्षेत्रवासियों को लाभान्वित करने का प्रयास किया है।