ऑनलाइन राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में जोधपुर ने तीन पदक जीते
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भारतीय वुशु संघ द्वारा आयोजित प्रथम राष्ट्रीय ऑनलाइन वुशु (तालु) प्रतियोगिता में जोधपुर के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक जीते। जोधपुर वुशु संघ के अध्यक्ष सुरेश डोसी ने बताया कि जोधपुर की शीतल चौधरी ने सब जूनियर बालिका वर्ग के दावसु इवेंट में रजत पदक और गुनसु इवेंट में कांस्य पदक जीता वहीं सब जूनियर बालक वर्ग में नितेश प्रजापत ने कांस्य पदक हासिल किया। जिला वुशु संघ के सचिव विनोद आचार्य ने बताया कि ये पहला मौका है जब राष्ट्रीय स्तर पर तालु वर्ग में जोधपुर को तीन पदक मिले है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई थी जिसमें देशभर के करीब 400 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। खिलाडिय़ों के पदक जीतने पर जोधपुर वुशु संघ के संरक्षक पवन मेहता, महेश खजवाणीय, अरुण कश्यप, कोषाध्यक्ष जयकिशन जसमतिया, उपाध्यक्ष न्याज मोहम्मद, लियाकत अली, राजस्थान मुक्केबाजी संघ के संयुक्त सचिव हेमंत शर्मा, जोधपुर आर्य वीर दल के संचालक उम्मेद सिंह आर्य, अध्यक्ष हरिसिंह आर्य ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं और बधाई दी।