राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी घर पर ही कर रहे है अभ्यास
- कोच आचार्य के निर्देशन में कर रहे है वर्क आउट, व्हॉट़सअप पर मिलता है सुबह-शाम का शेड्यूल
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। करीब दो महीनों से कोरोना वायरस के कारण देश व प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में नियमित अभ्याय करने वाले खिलाड़ी भी अपने मैदान से दूर है। वे ना तो खेल पर ध्यान दे पा रहे है ना ही अभ्याय पर क्योंकि एक खिलाड़ी के लिए उसका वर्कआउट ही सबसे जरूरी पार्ट होता है और खेल का मैदान उसका संसार। वर्तमान स्थितियों को देखते हुए जोधपुर के मुक्केबाज एवं वुशु खिलाड़ी अपने कोच विनोद आचार्य के मार्गदर्शन में घर पर ही अभ्यास कर रहे है। आचार्य सभी खिलाडिय़ों को वाट्सअप पर ही वर्क आउट का शेड्यूल देते है जिसके अनुसार खिलाड़ी अपना नित्य दैनिक अभ्यास करते हैं। आचार्य का मानना है कि एक खिलाड़ी के लिए यह सबसे मुश्किल समय है क्योंकि खिलाड़ी खाने के बिना रह सकता है किंतु ग्राउंड के बिना नहीं। जोधपुर के लगभग 100 खिलाड़ी प्रतिदिन जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय प्रांगण में प्रतिदिन वुशु और मुक्केबाजी का अभ्यास करने आते थे लेकिन ग्राउंड और आवाजाही बंद होने से सभी खिलाडिय़ों का आना बंद हो गया। इसको देखते हुए खिलाडिय़ों को घर पर ही अभ्यास के लिए शेड्यूल तैयार किया गया और आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी शुरू करा दी।इस मुहिम में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अरसी खानम, राष्ट्रीय मुक्केबाज विधि गिरी, कपिल सिसोदिया, कामेश, सार्थक आचार्य, चिरागी चौहान, लोकेश खींची, कामाक्षी आचार्य, कपिल सिंह राजपुरोहित तथा राष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी अविनाश चौहान, रोहित तेजी, असरार खान, मंजू चौधरी, सूरजभान सिंह, धीरज चौधरी, प्रदीप देवड़ा, शीतल चौैधरी, नक्षत्र जांगिड़ व नितेश प्रजापत जैसे अनेक खिलाड़ी जुडे हुए है और घर पर ही अभ्यास कर रहे है। कोच आचार्य ने ने सभी खिलाडिय़ों को निर्देश देते हुए सुबह-शाम अपना वर्कआउट करने, अच्छी डाइट लेने और सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करने की अपील की।