जोधपुर से अब तक 11 हजार 276 यात्रियों को भेजा
- श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए 60 लाख 11 हजार 300 का भुगतान रेलवे को किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर से अन्य राज्यों के लिए अब तक 8 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 11 हजार 276 यात्रियों को उनके गृह राज्य में भेजा गया।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अन्य राज्यों के श्रमिक जो जोधपुर में रह रहे व यहां से अपने गृह राज्य में जाना चाहते उनके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार व उनकी मंशानुसार की कोई व्यक्ति पैदल चलकर नहीं जावे, इसके लिए रेलवे से स्पेशल श्रमिक ट्रेने चलाने की व्यवस्था करवायी गयी। उन्होंने बताया कि जोधपुर में अब तक 7 श्रमिक स्पेशल ट्रेन व 1 ट्रेन जोनपुर के लिए जालोर से आयी जो इन श्रमिकों को लेकर गयी। उन्होंने बताया कि सबसे पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन 13 मई को उत्तरप्रदेश के बलिया, फिर 14 मई को उत्तरप्रदेश के सहारनपुर, 16 मई को उत्तर प्रदेश के बस्ती, 22 मई को झारखण्ड के बरकाकाना, 23 को बिहार के गोपालगंज-सीवान व 24 मई को बिहार के बक्सर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन गयी है। उन्होंने बताया कि 14 मई को जालोर जोनपुर ट्रेन जो जोधपुर से भी श्रमिकों को लेकर गयी।
जिला कलक्टर ने बताया कि जोधपुर से अन्य राज्यों को गयी इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए अब तक रेलवे को 60 लाख 11 हजार 300 का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बलिया के 1440 यात्रियों के लिए 8 लाख 49 हजार 600, फतेहपुर के 1444 यात्रियों के लिए 6 लाख 85 हजार 900, सहारनपुर के 1448 यात्रियों के लिए 6 लाख 8 हजार 160, बस्ती के 1448 यात्रियों के लिए 8 लाख 3 हजार 640, बरकाकाना के लिए गये 1600 यात्रियों के 10 लाख 72 हजार, गोपालगंज-सीवान के लिए गये 1600 यात्रियों के 10 लाख 64 हजार व बक्सर के लिए गये 1600 श्रमिकों के लिए 9 लाख 28 हजार का भुगतान किया जा चुका है।
जिला कलक्टर ने बताया कि विभिन्न राज्यों में रहने वालो प्रवासियों को लेकर अब तक जोधपुर में 10 स्पेशल ट्रेन आ चुकी है। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों से 6324 जोधपुर सहित अन्य जिले के यात्री आये व इनकों रोडवेज की बसों से इनके संबंधित जिलो में नि:शुल्क पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पहले स्पेशल ट्रेन 7 मई को तैंलगाना के बोलाराम से 921 यात्रियों, 12 मई को महाराष्ट्र के पूना से 1484, 13 मई को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से 626, 14 को गुजरात के सूरत से 551, 15 मई को पश्चिम बंगाल के हुबली से 1161, 16 मई को कर्नाटक के मैंगलोर से 550 व तैंलगाना के लिंगाम्पल्ली से 407, 19 मई को कर्नाटक के बैंगलुरू से 424, 22 मई को कर्नाटक के बैंगलुरू से 700 व 24 मई को तमिलनाडू के कन्याकुमारी से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 200 श्रमिकों व अन्य प्रवासियों को लेकर जोधपुर पहुंची। उन्होंने बताया इन ट्रेनों में वहां काम करने वाले श्रमिक व अन्य प्रवासी राजस्थानी शामिल थे, जिनकी घर वापसी हो रही है। उन्होंने बताया कि अन्य प्रदेशों से लगातार स्पेशल ट्रेन आ रही है। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में आने वाले सभी यात्रियों की भगत की कोटी रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीमों द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है। रेलवे स्टेशन पर इन्हे मास्क दिए जाते व सैनेटाइज किया जाता व इनके सामान को भी सैनटाइज करने के बाद इनकों रेलवे स्टेशन के बाहर बस में बैठने को भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि इन सभी को भोजन के पैकट, पानी, बोतल, बिस्कुट व फल आदि दिए जाते है। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर आयुक्त नगर निगम सुरेश कुमार ओला, आईएएस श्रीमती वंदना सिंघवी, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर समा व रोडवेज के मुख्य प्रबंधक बीआर बेड़ा सभी व्यवस्था देखते है।