शहर खतीब काजी मोहम्मद तैयब ने ईदुल फितर ईद के मौके पेश की देशवासियों को मुबारकबाद
- अम्नों-चैन, खुशहाली, सौहार्द, आपसी मुहब्बत, भाईचारगी, देश-प्रेम व गुनाहों की बख्शीश के लिए रो-रो कर दुआ की
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। अध्यात्मिक इस्लामी संस्थान दारूल उलूम इस्हाकिया के मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद रिजवी की रहनुमाई व ईदेन अभिनन्दन समिति के सरपरस्त, शहर खतीब व पेश इमाम काजी मोहम्मद तय्यब अंसारी की मौजुदगी में ईदगाह मस्जिद के पेश इमाम मौलाना हाजी मोहम्मद याकुब की जेरे सरपरस्ती में ईदगाह के वसी मैदान में ईदुल फितर ईद की नमाज राज्य सरकार व जिला प्रशासन की एडवाइजरी की पालना करते हुए वर्तमान महामारी कोरोना को ध्यान रखते हुए हुए हाजी अब्दुल मजीद, हाजी अब्दुल गफ्फार, हाजी अब्दुल सलीम, मोहममद शाकिर अब्बासी व इलमुद्दीन ने अदा की। मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद रिजवी ने ईदुल फितर ईद के मौके पर स्वयं रहनुमाई करते हुए ईदगाह पहुँचे और ईदुल फितर ईद की नमाज में शहर खतीब, पेश इमाम व ईदगाह के लोगों का शुक्रिया अदा किया कि आप सभी ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन की सख्ती से पालना की और उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैं तमाम मुस्लिम समाज की ओर से जिला कलक्टर प्रकाश जी राजपुरोहित, पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार जी, आईपीएस अधिकारी अरशद अली जी, डीसीपी धर्मेन्द्र सिंह जी यादव व डीसीपी प्रीति चन्द्रा जी व सभी आला अधिकारियों का दिल की गहराईयों से शुक्रिया अदा करता हूँ कि आप ने आपदा प्रबन्धन में मुस्लिम समाज के माहे रमजान मुबारक और ईदुल फितर पर माकुल व्यवस्थाओं से पूरा सहयोग प्रदान कर सभी का मान-सम्मान बढ़ाया। मौजुद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों सहित राज्य सरकार व जिला प्रशासन की एडवाइजरी की पालना में ईदुल फितर ईद नमाज अदायगी के दौरान समाजसेवी, इकबाल खान बैण्डबाॅक्स, सरदारपुरा थाना सीआई लिखमाराम, बीएलओ व समाजसेवी शिक्षक शौकत अली लोहिया, जावेद हुसैन, मौलाना बरकत अली अशरफी, सिराजुद्दीन सैफी, मुन्ना दरबार, ईदगाह युवा विकास समिति अध्यक्ष मन्सूर अली की निगरानी में शहर खतीब व पेश इमाम काजी मोहम्मद तय्यब अंसारी की मौजुदगी में ईदगाह मस्जिद के पेश इमाम मौलाना हाजी मोहम्मद याकुब कादरी ने हाजी अब्दुल मजीद, हाजी अब्दुल गफ्फार, हाजी अब्दुल सलीम, मोहममद शाकिर अब्बासी व इलमुद्दीन ने नमाज अदा की। ईदुल फितर ईद के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोेक गहलोत की ओर से मुस्लिम समुदाय के लिये शांति, आपसी सौहार्द, मुहब्बत का पैगाम को ईदुल फितर ईद की नमाज अदायगी के बाद इकबाल खान बैण्डबाॅक्स की ओर से पढ़कर सुनाया गया।ईदुल फितर ईद भाईचारगी और मुहब्बत का पैगाम देती है