ईदुल फितर ईद भाईचारगी और मुहब्बत का पैगाम देती है

  • ईद के दिन पूरे महीने रोजे रखने वाले अल्लाह के नेक बन्दों को अल्लाह की ओर से आसमानी फरिश्ते इबादतगुजार बन्दों को इनाम देने के लिये पुकारते है।

जोधपुर। लोहिया ने बताया ईदुल फितर ईद के मौके पर आसमानों से बरसाती रहमतों, बरकतों को अपने लिए हासिल करने के लिए आज खुसुसी लोगों की मौजुदगी में ईदगाह मस्जिद के पेश इमाम मौलाना हाजी मोहम्मद याकुब कादरी ने अपने अपने गुनाहों की तौबा करने की दुआओं के साथ मसगुल होकर अपने अल्लाह को राजी करने के लिए अजीजी व इन्तेसारी की व बडे इखलास के साथ अल्लाह की बारगाह में इन्तेसारी करते हुए अल्लाह तआला से अपने साल भर के गुनाह बख्शीश के लिए रो-रो कर दुआ की। देश मे अम्नों-चैन, खुशहाली, सौहार्द, आपसी मुहब्बत, भाईचारगी, देश-प्रेम, सद्भावना के साथ बीमारों को सफात, पेरशान हाल की परेशानियों का दूर करने, बेरोजगारों को रोजगार देने, हर इंसान की जायज तमन्नाओं को पूरा करने की दुआ करते हुए विशेष रूप से हमें जल्द ही अपनी बरकतों और ईदुल फितर ईद के इनाम में अल्लाह तआला इस कोरोना वाइरस माहमारी (वबा) से आजाद कर पहले की तरह आपस में भाईचारगी के साथ मिलजुलकर जीवन को जीने और भलाई के काम करने में हम सबकी मदद करें। अल्लाह तआला हमारी हर जायज तमन्नाओं को पूरा करे। आमीन।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button