पुलिस स्टॉफ को मिठाई खिलाकर ईद की मुबारकबाद दी
- थानाधिकारी लेखराज द्वारा पुलिस मित्रों का आभार जताया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। बम्बा मोहल्ला- गुलजारपुरा व आसपास के क्षेत्र के बाशिन्दों द्वारा ईद के मुबारक मौके पर पुलिस स्टॉफ को मिठाई व आईसक्रिम खिलाकर मुँह मीठा करवाया तथा ईद की मुबारकबाद दी।
समाज सेवी अतीक सिद्दीकी ने बताया की ईद के मुबारक मौके पर मुस्लिम भाईयों द्वारा सदर बाजार थाना अधिकारी लेखराज व नाथूसिंह, भरत कुमार एवं सदर बाजार पुलिस स्टॉफ को मिठाई व आईसक्रिम खिलाकर मुँह मीठा करवाया तथा ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर गुलजारपुरा व बम्बा मोहल्ले के समाजसेवी अतीक सिद्दीकी, डॉ. एम. डी. खान, शिब्बकतुल्लाह खान, सैय्यद अहमद, मोहम्मद सोहैल, नियाज खान, हिदायतुल्ला खान आदि पुलिस मित्र मौजूद थे। वहीं थानाधिकारी लेखराज द्वारा क्षेत्रवासियों को ईद बधाई देते हुए कहा की गुलजारपुरा व बम्बा मोहल्ला क्षेत्र में पुलिस मित्र बहुत अच्छा कार्य कर रहे है। मैं सभी पुलिस मित्रों को आभार व्यक्त करता हूँ।